Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

बाल दिवस पर नेहरू को किया याद….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नेहरु को बच्चों से काफी ज्यादा लगाव था। इसलिए हर साल उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे,

 

जिन्होंने 17 साल प्रधानमंत्री के पद को बखूबी निभाया। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम के समय गांधी जी के साथ मिलकर आजादी के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई। देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने शिक्षा, आर्थिक विकास और विज्ञान के क्षेत्र में देश को अग्रणी बनाने के लिए कई योजनाएं आरंभ की। परिणामस्वरूप विकास के पथ पर तेजी से बढ़ता चला गया। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, कायकारा अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, महावीर रावत, विजय माहेश्वरी, शूरवीर खेतवाल, उपेंद्र नेगी और अंकुश घिल्डियाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!