उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

श्रमिकों पर किस तरह ज़ुल्म कर रहे कंपनी के अधिकारी पढ़ें पूरी खबर….

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) आज बेलसोनिका दिनांक 18.04.2022 को मजदूरों द्वारा शर्ट उतार कर मशीनों पर कार्य किया जा रहा है। प्रबंधन की प्लांट के अंदर की जा रही उकसावे पूर्ण कार्यवाही का बेलसोनिका यूनियन प्लांट के अंदर प्रोटेस्ट कर विरोध कर रही है। प्रबंधन छंटनी की मंशा को लेकर वर्कर्स यूनियन को लगातार परेशान कर रहा है। प्रबंधन ने पिछले साल लगभग 22 श्रमिकों को फर्जी बताकर आरोप पत्र थमा दिए। इन श्रमिकों को फैक्ट्री में कार्य करते हुए लगभग 8-10 साल हो चुके है।

इन श्रमिकों की घरेलू जांच बैठा कर प्रबंधन इनको बाहर निकालना चाहता है। दूसरी ओर प्रबंधन ने कोरोना काल में लगे सरकार के कठोर लॉक डाउन के कारण तथा सार्वजनिक साधनों के न चलने के कारण जो श्रमिक समय पर फैक्ट्री में नही पहुंच पाए उन श्रमिकों को भी आरोप पत्र थमा कर उनकी घरेलू जांच कार्यवाही पूरी कर ऐसे 2 श्रमिकों को बर्खास्तगी का नोटिस प्रस्ताव सहित दे चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

प्रबंधन की यह साफ तौर पर छंटनी की मंशा को दर्शाता है। यूनियन ने जब प्रबंधन से फर्जी बताए (प्रबंधन के अनुसार) जा रहे श्रमिकों के बारे में बात की तो फैक्ट्री के मालिक (हिरोआकि सुजुकी) ने कहा कि हमारी फैक्ट्री में परमानेंट श्रमिक ज्यादा है। इतने परमानेंट श्रमिकों के साथ फैक्ट्री नहीं चला सकते। मालिक का यह रवैया साफ तौर पर छंटनी करने का है। छंटनी के लिए लालायित प्रबंधन श्रमिकों को दूसरे अलग अलग तरीकों में परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

1 अप्रैल से चलने वाले एयर वॉशर को आज 18 अप्रैल होने के बाद भी प्रबंधन नहीं चला रहे है। प्रबंधन लगातार शॉप फ्लोर में कभी कैंटीन के खाने को लेकर, कभी हवा-पानी को लेकर, कभी बसों को लेकर, कभी यूनिफार्म को लेकर, कभी सेफटी शूज को लेकर, कभी रविवार के साप्ताहिक अवकाश को बदलने को लेकर लगातार उकसावे पूर्ण कार्यवाहियां का सहारा लेकर औधौगिक अशांति पैदा कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देना चाहता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

बेलसोनिका यूनियन प्रबंधन की इन घोर मजदूर विरोधी कार्यवाहियों का विरोध करती है। यूनियन की मांग है कि प्रबंधन छंटनी की मंशा को त्याग कर श्रमिकों को दिए गए आरोप पत्र वापिस लिए जाए और प्रबंधन स्वयं द्वारा की गई गलतियों को सुधारें। श्रमिकों की बुनियादी सुविधाओं में कोई कटौती नहीं चलेगी। उन समस्त सुविधाओं को समय पर श्रमिकों को दिया जाए।

Leave a Reply