उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

कन्हैया लाल नृशंस हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-बीती 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कट्टरपंथियों के द्वारा टेलर की नृशंस हत्या किए जाने तथा उसके बाद वीडियो वायरल कर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का पूरे देश भर में आक्रोश चरम पर है इसी के तहत देशभर तथा प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी प्रदर्शन का विरोध प्रकट किया गया। काशीपुर में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए

 

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन…..

सभी लोगों को महाराणा प्रताप चौक से कोतवाली रोड जेल रोड तथा जीजीआईसी के सामने से होते हुए पैदल मार्च निकालते हुए वापस महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी दिए जाने की पुरजोर मांग करते हुए राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मृतक कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया तथा आक्रोश स्वरूप महाराणा प्रताप चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार बताए केदारनाथ जी में कितना सोना चढ़ा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना......

 

इस दौरान इस दौरान हिंदू राष्ट्र शक्ति के संजय भाटिया के अलावा योगेश बिश्नोई, भागीरथ शर्मा, मनोज अग्रवाल, संजय सिन्धवानी,मनोज जग्गा, बंटी अग्रवाल, तक्षराज विश्नोई, राजकुमार,  मनोज बाली, हरपाल सिंह, ओमप्रकाश विश्नोई तथा सनत पैगिया, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस,जिला कोषाध्यक्ष हितेश कुमार प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष शिवम शर्मा, आकाश कम्बोज, प्रखंड सह मंत्री हरिशंकर शर्मा, देवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री शम्भू लखेड़ा,

यह भी पढ़ें 👉  श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर रीजनल पार्टी ने की विचार गोष्ठी……

 

जगदीश चंद्र बोड़ाई, भरत सिंह बिष्ट, मनोज भंडारी, जयपाल रावत, बृजपाल रावत, संदीप पोखरियाल, अभिषेक बलोदी, मनोज शर्मा, मनीष सपरा, अंकित कुमार, सुनील कुमार, सूरज भारद्वाज, ओम प्रकाश बिश्नोई, राजकुमार विकी, सूरज भारद्वाज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक बलोदी सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू राष्ट्र शक्ति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी आदि अनेकों विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply