उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पढ़िए आखिर क्यों भाजपा नेता की फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट पर मचा बवाल…

ख़बर शेयर करें -

रम्पुरा के रहने वाले भाजपा अनुसूचित मोर्चा व पार्षद ने बेटे की करतूत बता कर पोस्ट की डिलीट

हिंदूवादी संगठनों की बैठक में पिता पुत्र ने मांगी माफी सोशल मीडिया पर लिखा माफीनामा

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के एक पदाधिकारी युवा निगम पार्षद के 12 वर्षीय पुत्र की एक फेसबुक पोस्ट ने नगर में बखेड़ा खड़ा कर दिया। जबकि भाजपा नेता ने हिंदूवादी संगठनों की बैठक में सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली, लेकिन हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने इस पोस्ट के लिए फोटो उपलब्ध कराने वाले की विस्तृत जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक लेते हुए भूमि क्रय करने की अनुमति के उल्घंन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश........

 

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिले के एक पदाधिकारी की फेसबुक आईडी से शनिवार को दोपहर में काली मां की एक फोटो पोस्ट की गई। इस पोस्ट को लेकर कई टिप्पणियां आनी शुरू हो गई।यह पूरा मामला हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों तक जा पहुंचा उन्होंने शनिवार की शाम बैठक बुलाई। श्याम टाकीज़ रोड़ स्थित चल रही इस बैठक की जैसे ही भाजपा नेता को जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले वह पोस्ट डिलीट की और फेसबुक पर सार्वजानिक रूप से क्षमा मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अल्मोड़ा सड़क दुर्घटना के घायलों से मिलने पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन.......

 

भाजपा नेता व पार्षद पति ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह पोस्ट उनके 12 वर्षीय पुत्र ने पोस्ट की है। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। इसके बाद भाजपा नेता हिंदूवादी संगठनों की बैठक में अपने पुत्र को साथ लेकर पहुंचे। जहां पर भाजपा नेता व उनके पुत्र ने माफी मांगी लेकिन कुछ पदाधिकारियों ने इस पर असंतुष्टि व्यक्त की।इन लोगो ने कहा कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पेनल्टी समाप्त कर हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढाने पर दीपक बाली ने जताया प्रशासन का आभार.......

 

हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले के लिए कुछ विधमी ऐसी फोटो डालकर उन्माद फैला रहे हैं। इन लोगों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। विहिप महामंत्री जोगेन्दर चौहान का कहना है कि भाजपा नेता व उनके पुत्र ने माफी मांग ली है। इसलिए आगे कार्रवाई न करने का फैसला लिया गया है।

Leave a Reply