यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पुलिस मुख्यालय के आदेशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में, श्री जगदीश चंद्रा एसपी यातायात/क्राइम के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्र में चल रहा है “35वां सड़क सुरक्षा सप्ताह”।  यह अभियान आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है और इस दौरान हर थाना/चौकी एवम यातायात प्रभारी सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कोतवाली रामनगर- प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी और वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री मनोज नयाल ने कोतवाली रामनगर में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। कोतवाली से लखनपुर चौराहा तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें पुलिस टीम ने हाथों में जागरूकता स्लोगन लेकर और लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

 

इस रैली में शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी श्री सुनील धानिक ने 4 फरवरी 2025 को ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल में छात्रों को पावरपॉइंट प्रजेंटेशन (PPT) के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन पर विशेष ध्यान दिलाते हुए जागरूकता से छात्रों को किया गया लाभान्वित किया गया। थाना मुक्तेश्वर/ थाना कालाढूंगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी द्वारा इंटरकालेज पोखरी मुक्तेश्वर के स्कूली बच्चों को तथा थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी व महिला उपनिरीक्षक निशु गौतम द्वारा पीपीटी के माध्यम से नशे एवं सड़क सुरक्षा संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। सभी को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। सभी को बताया कि सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य, वाहन की गति सीमा का पालन करें, ड्राइव करते समय मोबाइल का उपयोग न करें,

 

दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है,नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ओवरलोडिंग ओवर स्पीड में वाहन ना चलाएं। सड़क सुरक्षा को अपनाएं, जीवन को बचाएं सभी को इन नियमों का पालन करने की अपील है, ताकि हम सड़क पर सुरक्षित रह सकें और एक-दूसरे का जीवन बचा सकें। सीपीयू हल्द्वानी द्वारा आम जनमानस को जागरूकता के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी जारी- प्रभारी सी.पी.यू जगदीश राम कोहली, जंबो प्रभारी जगदीश राम कोहली व पुलिस टीम द्वारा H.N. इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्रों को यातायात नियमों से संबंधित आवश्यक जानकारी देकर कजागरूक किया गया। नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने पर 29 वाहनों पर हुई कार्यवाही सीपीयू प्रभारी द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने फुटपाथ पर खड़े वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग जॉन में 29 वाहनों के विरुद्ध चालानी केकार्यवाही की गई एवं लोगों को बताया गया कि अपने वाहनों को सुशीला तिवारी परिसर में बने पार्किंग में पार्क करें जिससे यातायात बाधित ना हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!