हल्द्वानी- ऊर्जा निगम के एसई के वसूली संबंधी बैठक लेने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत मंगलवार को ऊर्जा निगम की टीमों ने 10 हजार से अधिक के 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और 46.50 ला ख के बिलों की वसूली की। विद्युत वितरण खंड शहर डिवीजन के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि टीमों ने 7.50 लाख वसूले और 12 कनेक्शन काटे, वहीं ईई ग्रामीण बेगराज सिंह ने बताया कि 27 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और 39 लाख का राजस्व वसूला।


