कालाढूंगी- डॉ अम्बेडकर एकता फाउंडेशन कालाढूंगी के व कांग्रेस नगर इकाई कालाढूंगी के संयुक्त तत्वाधान में गृह मंत्री अमित साह द्वारा राज्य सभा मे बाबा साहेब अम्बेडकर जी का अपमान किया गए के विरोध मे वार्ड न 2 कालाढूंगी अम्बेडकर पार्क से उपजिलाधिकारी कालाढूंगी कार्यालय (तहसील कालाढूंगी ) तक रैली व विरोध प्रदर्सन कर ज्ञापन भी दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्रीमान श्री जगदीश चंद्र जी द्वारा की गई अध्यक्ष जगदीश चंद्र द्वारा ज्ञापन पढ़कर सौपा गया कार्यक्रम में संगठन के महासचिव श्री मदन चंद्र जी, सचिव श्री धनी राम, उपसचिव श्री भुवन टम्टा जी श्री जोगेंद्र प्रसाद (प्रधान जी), मीडिया प्रभारी अंकित कुमार जी तथा नगर अध्यक्ष श्री विनय जी, श्री सौरब कुमार जी, श्री अमन टम्टा जी , श्री गौरव कुमार जी, श्री हर्षित कुमार जी, श्रीमती पुष्पा देवी, धनी राम आर्या आदि उपस्थित थे। कांग्रेस के पूर्व चेयरमेन श्रीमान दीप चंद सती, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अली हुसैन, पूर्व सभासद अतीक अहमद, पूर्व सभासद ताहिर हुसैन, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकील अहमद, निवर्तमान सभासद मो0 दानिश, अर्णव कम्बोज, युवा नेता कादिर हुसैन, समाजसेवी अनीस अहमद, विक्रम सामंत आदि लोग उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता :- जगदीश चंद्र, दीप चंद्र सती, वकील अहमद, अर्णव कम्बोज, अतीक अहमद, अली हुसैन आदि लोग थे।
Breaking News
हल्द्वानी- बंद कमरे में मिला रिटायर्ड महिला होमगार्ड का शव……
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट से हटा अतिक्रमण, 12 फड-खोखे पर चाबुक; दी चेतावनी
सीएम धामी नैनीताल पहुंचे, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा…..
ट्रिपल इंजन की सरकार में ही सबके हित सुरक्षितः विकास शर्मा……
विकास का दावा: 25 जनवरी को रुद्रपुर में लहरायेगा भगवा- विकास शर्मा
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना घर घर पहुंचाएंगे विकास: अजय भट्ट