उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी नस एमबीपीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया रक्षा बंधन……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-अभ्युदय भारत एवं अनमोल संकल्प सिद्धि हल्द्वानी नस एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र रक्त उपहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 यूनिट रक्त का दान किया गया।

 

कार्यक्रम में एन एस एस के टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में अभ्युदय भारत भारत के संयोजक मिथुन जायसवाल अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल सुमन पाठक नीतू सनवाल तरणजीत कौर बलजीत कौर आरती कुमार मनोज जौहरी रेनू कांडपाल सुनीता जोशी ने भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

कार्यक्रम संयोजक मिथुन जायसवाल एवं सुचित्रा जायसवाल ने बताया की इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य रक्षा सूत्र के बदले बहनों को रक्षा के लिए रक्त का उपहार दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों के लिए रक्तदान करना था उन बहनों के लिए रक्तदान करना था जिनकी जिंदगी रक्त के लिए खतरे में पड़ जाती है। आगे आगे भी हमारा उद्देश्य इस तरह की योजनाएं के लिए पहल करना है

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

और पहले भी इस तरह की रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। आगे भी हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे । प्रोफेसर एनएस बन कोठी प्रचार एमबीपीजी कॉलेज डॉ महेश कुमार डॉक्टर दीप सिंह डॉ मंजू पनेरु डॉ किरण कर्नाटक डॉ गोविंद बोहरा डॉक्टर राकेश कुमार डॉ भुवन मलकानी डॉ अमित सचदेवा इत्यादि। एमबीपीजी कॉलेज से प्रतिभागी किया। एचडीएफसी बैंक और उडुपीवाला का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply