पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों का किया स्वागत….
रुद्रपुर– रुद्रपुर में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी व जिला मंत्री दिग्विजय सिंह खाती का अपने आवास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जोरदार स्वागत किया! दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होता है मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष व मंत्री का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपना इसका प्रमाण है भाजपा गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसान सबके लिए काम करने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर सबको मुख्य धारा में लाने का काम किया है।
कहा कि आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए हर बूथ पर खुद जाकर बूथ कमेटी की बैठक करूंगा जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनाव में इसका लाभ भी होगा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि राजेश तिवारी और दिग्विजय खाती दोनों हमारे छोटे भाई हैं तथा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं, पार्टी के छोटे बड़े जिम्मेदारियों को निभाते हुए हमेशा पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य किया है! भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने नवसृजित रुद्रपुर जिले का जिला कार्यकारणी में उपाध्यक्ष व मंत्री मनोनीत किया है
इनकी ऊर्जा से पार्टी को मजबूती मिलेगी! स्वागत कार्यक्रम में नारायण पाठक, दीपक मिश्रा, डीएन यादव,राजेश कश्यप,धर्मेंद्र तिवारी ,नंदलाल चौबे,अंकित पाठक,धीरज सिंह, रामायण प्रजापति, लखविंदर सिंह, सुभाष जोशी, कमल ठठोला, अमित कोली, रविकांत वर्मा, आदेश मिश्रा, शादाब खान, बंटी खुराना, हरविंदर चुघ, तरुण पांडे, शिवम ओझा, करनजोत सिंह, प्रिंस अरोरा, सचिन सक्सेना, तरुण पांडे, चंदन जायसवाल, विशाल गुप्ता, भूपेंद्र पाठक समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें