उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पंजाब बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता को शरण देने वाले युवकों के फोन की जांच करेगी एसटीएफ

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) आतंकी को शरण देने वाले के फोन से खुलेंगे साजिशों के अहम राज रुद्रपुर- पंजाब बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने वाले चारों आरोपियों के फोन एसटीएफ ने जब्त कर लिए हैं। जिनकी जांच की जा रही है और फोन काल की जांच की जा रही है। पुलिस को बड़ी उम्मीद है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

कि इनके फोन में बंद कई साजिशों से पर्दा उठ सकता है। साल 2021 के नवंबर में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाओं में आरोपी आतंकी सुखप्रीत को बाजपुर के केलाखेड़ा में शरण देकर छिपाकर रखने वाले चार लोगों को उत्तराखंड एसटीएफ ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

वही के रहने वाले शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह व गुरपाल सिंह को पंतनगर क्षेत्र के टांडा मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस साजिशों के राज के खुलासे में जुट गई है। सुखप्रीत तो एसटीएफ के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन उसके साथ इन चारों की क्या क्या बातें हुई इन सभी राजो से पर्दा उठाने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

एसटीएफ ने आरोपियों के विदेशों से जुड़े तारों को भी खगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए एसटीएफ ने उनके मोबाइल की सीडीआर और काल डिटेल जांचने में जुटी हुई है। जिसके जरिए एसटीएफ को कुछ अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply