उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

प्रेमी युगल को सुरक्षा मुहैया कराएं पुलिस-हाईकोर्ट…

ख़बर शेयर करें -

प्रेमी युगल ने हाईकोर्ट से लगाईं गुहार,, हरिद्वार से कोर्ट पहुंचा प्रेमी जोड़ा…

नैनीताल-(एम सलीम खान) उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आरसी खुलवे की खठपीठ ने सोमवार को प्रेमी जोड़े की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की, अदालत की खंडपीठ ने कोतवाल थाना मल्लीताल को प्रेमी जोड़े को पुलिस अभिरक्षा में उनके साथ हरिद्वार जनपद स्थित उनके घर तक सुरक्षा व्यवस्था में छोड़ने के आदेश दिए। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को प्रेमी जोड़े को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

इस पूरे मामले में हरिद्वार जनपद के रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की एक युवती और हिंदू समुदाय के एक युवक ने आपस में शादी करना चाहते हैं। लेकिन युवती के परिजनों को इस पर कड़ी आपत्ति है। युवती के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकी भी दी रहे हैं। दायर याचिका के मुताबिक युवती की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को बीती 22 मार्च को लिखित पत्र भी लिखा गया था। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

लेकिन उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। जिसके बाद इस प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट ने सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की थी। सोमवार को प्रेमी जोड़े यह प्रेमी जोडा जब हाईकोर्ट पहुंचा तो युवती के परिजन बुर्का पहनकर वहां जा पहुंचे और युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

जब युवती ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे वकीलों ने और हाईकोर्ट के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने युवती को परिजनों के कब्जे छुड़ाया और प्रेमी जोडा को स्थानीय पुलिस चौकी में ले गए। जरुरी कार्रवाई के बाद प्रेमी जोड़े को पुलिस ने हाईकोर्ट में पेश किया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिए। वही मल्लीताल थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा में हरिद्वार भेजा जा रहा है।

Leave a Reply