उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

हत्या के मुख्य साजिशकर्ताओं के विरूद्ध न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में बीते एक माह पूर्व कुंडेश्वरी क्षेत्र के स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह की हत्या के मुख्य साजिशकर्ताओं के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 82-83 की कार्रवाई करने के आदेशों के अनुपालन में बीते दिनों भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारियों ने उनके निवास पर कुर्की वारंट चस्पा किये जाने के बाद आज देर शाम कुर्की की कार्यवाही की गई।13 अक्टूबर को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का निवासी 64 वर्षीय महल सिंह पुत्र सिंघाड़ा सिंह को सुबह के वक़्त उनके घर पर आए दो अज्ञात बाइक सवारो के द्वारा घर के भीतर घुसकर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। घटना के 4 दिन बाद 17 अक्टूबर को ही म्रतक के ग्राम गुलज़ारपुर मे रहने वाले सुखवंत सिंह पुत्र गुरुनाम नामक परिजन ने पुलिस के हरकत में आने के बाद हिरासत के लिए गए लोगों को छुड़वाने के लिए हरजीत सिंह उर्फ काला और उसके पुत्र तनवीर के द्वारा कनाडा से फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था।

 जिसके बाद अगले दिन पुलिस ने महल सिंह के हत्यारे शूटरों को शरण देने और रैकी करने के आरोप में अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले की योजना में शामिल अभियुक्त  प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, रजविन्दर कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर तथा सुखदेव सिंह उर्फ सेवी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर को गिरफतार किया गया। बीती 17 नवम्बर को एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय के आदेश पर महल सिंह हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता हरजीत सिंह काला तथा उसके पुत्र तनवीर के गुलज़ारपुर में निर्माणाधीन घर पहुँचकर और गांव में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए उनके घर पर अदालत द्वारा जारी कुर्की आदेश चस्पा किये थे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

 महल सिंह हत्याकांड के शूटर व अन्य साजिशकर्ताओं को हालांकि पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।इसके बाद न्यायलय से कुर्की के आदेश प्राप्त करके इनकी चल अचल संपत्ति कुर्की की। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान घर की एक अलमारी में 45 की एक मैगजीन और 9 कारतूस भी प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

Leave a Reply