
हल्द्वानी- मुखानी स्थित संजय नगर निवासी एक युवती (23) ने भागलपुर बिहार निवासी एक युवक पर शादी का दबाव बनाने और निजी फोटो सोशल मीडिया में डालने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि सितंबर 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती लालू चक अंगरी,
भागलपुर (बिहार) निवासी गौरव तिवारी से हुई। अब आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा है। आरोपी मेरी निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर मुझे धमका रहा है। आरोपी ने शादी से मना करने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

