रुद्रपुर- (एम् सलीम खान) कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने पांच लाख रुपए की जारी की है। पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जनपद और जिले में आने वाले लोगों को अलाव और रैन बसेरा की सुविधाओं की जरूरत होती है। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जिले भर में पांच लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसमें सभी ब्लाकों के नगर निगम सहित ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने बताया कि जिले भर में करीब 13 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जरुरतमंदों को कंबल बांटने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि ठंड से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग वचनबद्ध है। जिसके लिए यह व्यवस्था पूरे जिले में की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें