उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

भ्रष्टाचार के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी-मुख्यमत्री धाम

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, जनपद में 528 स्कूलों का होगा चहुंमुखी विकास-मुख्यमत्री धामी

काशीपुर-(सुनील शर्मा) सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के बांसखेड़ा में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय के रुपांतरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि राज्य में पनप रहा भर्ष्टाचार दीमक का काम कर रहा है।हम इसे जड़ से समाप्त करना चाहते हैं। भ्रष्टाचार के लिए जारी किए गए एप पर अब तक तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, वही अन्य शिकायतों सर्विलांस पर दर्ज कराई गई है। रुपांतरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिले के 528 विद्यालयों का रुपांतरण किया जाएगा। सरकार तीन मंत्रों पर काम कर रही है,

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

जिसमें सरलीकरण, समाधान और निस्तारण शामिल हैं।इसी आधार पर राज्य में काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हमने चुनाव से पहले राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात कही थी,जिसे लागूं करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है।यह कमेटी यूनिफॉर्म सिविल कोड का खाका तैयार करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार पर्यटन के लिहाज से नए कीर्तिमान हासिल करने वाले हैं। चार धाम यात्रा मई के पहले सप्ताह से शुरू हो रही है। कई पर्यटक स्थलों पर होटलों की बुकिंग अगले 2 माह तक फुल हो चुकी है। 2 साल कोविड-19 के चलते उद्योग प्रभावित रहा है लेकिन इस बार कोई अड़चन नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर शिकायत सही होगी तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

उन्होंने कहा कि पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाना हमारा उद्देश्य है। जिसके लिए 1064 नंबर लांच किया गया है। जिस पर कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता है। सीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। भाभी ने कहा कि शिकायत सही होने पर प्रभावी रूप से कार्रवाई की जाएगी। हम पारदर्शिता भ्रष्टाचार मुक्त वाह श्रेष्ठ राज्य की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।

Leave a Reply