उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाले आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी..

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के निर्देश दिए

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बीते दिनों रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विजेंद्र शर्मा के साथ की गई मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। आपको बता दें कि 19 मार्च को होली के अगले दिन हंगामे की सूचना पर रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विजेंद्र शर्मा जब मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें बेरहरमी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

इस घटना में सिपाही गंभीर रूप से चोटिल हो गया था।इस पूरे मामले में पुलिस ने आठ नामजद नशेड़ियों और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में चार अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए थे। इसके बाद पुलिस ने गौरव, बंटी,शिवम,रवि, भूपेंद्र, अरुण, संजय,बाबी और सुधीर को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में जेल भेज दिया था। वही इस मामले चार हमलवार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जगह जगह जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिपाही से मारपीट करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर के साथ ही आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह को निर्देश दिए गए हैं।एस एस पी ने कहा कि इस मामले के किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply