उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कांग्रेस पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की गुहार को लेकर पीड़ित ने सौंपा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र…

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस पार्षद और उसके परिजनों के जुल्मों से निजात दिलाने की मांग

एस एस पी से मिले पीड़ित महेंद्र पाल सिंह कहा गुंडागर्दी की हदें पार

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) भूरारानी क्षेत्र से कांग्रेस के पार्षद मोहन खेड़ा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी से गुहार लगाई है।भूरारानी वार्ड नंबर 32 के निवासी महेंद्र पाल सिंह पुत्र स्व बख्तवार सिंह ने जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर कर बताया कि बीती 25 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 2.30 से 3 बजे के वह बाजार से अपनी बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान एच पी गैस एजेंसी के पास भूरारानी के सामने पीछे से नवीन खेड़ा ने उनकी बाइक को अपनी कार टक्कर मार दी, और बाइक से सड़क पर गिर गये।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

इसी बीच वहां पहले से मौजूद पार्षद मोहन खेड़ा, जोगेन्दर खेड़ा सहित चार पांच अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी डंडों से उन पर हमला बोला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीन खेड़ा ने उनके सर पर अवैध तमंचा तान दिया। वही उन पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें मरा समझकर मामले के आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।इस घटना के चश्मदीद राह से गुजर रहे हैं। जिन्होंने उन्हें चायल अवस्था में घर पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 2022 को उक्त घटना की सूचना पर उनकी पत्नी जोगेन्द् कौर द्वारा कोतवाली रुद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले मुकदमा संख्या 0050 2022 धारा 147=148=279=323 आईपीसी पंजीकृत किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

आरोप है कि उक्त आरोपी पार्षद मोहन खेड़ा नगर निगम का निर्वाचित पार्षद हैं, अपनी राजनीतिक पहुंच के कारण पुलिस पर दबाव बना रहा है। जिसकी वजह से खुलेआम घूम रहे यह अपराधी पीड़ित को लगातार धमकियां दे रहे। आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि तू हमारा कुछ नहीं बिगड सकता है। जिसकी वजह से उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी से इस मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। क्या है पूरा मामला पढ़ें दर असल कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड नंबर 32 से निगम पार्षद निवार्चित है।वह अपने परिवार के साथ इसी वार्ड में रहते हैं। बीती 26 फरवरी 2022 को मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने इस मामले पार्षद मोहन खेड़ा सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 0050/2022 दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

पुलिस ने पीड़ित की पत्नी जोगेन्द् कौर की तहरीर पर मारपीट के आरोपी पार्षद मोहन खेड़ा सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147=148=279=323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वही मामले के पीड़ित महेंद्र सिंह पाल का आरोप है कि पार्षद मोहन खेड़ा अपनी राजनीतिक पकड़ के चलते इस मामले में अपना नाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस पर राजनीति दबाव बनाया जा रहा है। जिससे पीड़ित महेंद्र पाल सिंह और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। वही इस मामले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply