उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मनचलों के काल, बनें पट्टी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली

ख़बर शेयर करें -

छुट्टी के दौरान स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवकों की अब खैर नही

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान ) सुल्तानपुर पट्टी कहते हैं कि जब कर्त्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारी जनता की सुरक्षा व्यवस्था की ठान लें तो मजाल है कि कोई अपराध करने की हिमाकत करें। अक्सर देखा जाता है कि बालिकाओं को शिक्षा देने वाले विधालय के बाहर छुट्टी के दौरान कुछ मनचले युवा छात्राओं पर अभद् टिप्पणी कसते हुए दिखाई देते हैं।अब ऐसे ही मनचलों के काल बनकर सामने आएं हैं, पट्टी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली। जिन्होंने छात्राओं की छुट्टी होने के बाद विद्यालयों के बाहर सख्त निगरानी का बीड़ा उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

छात्राओं पर अभद् टिप्पणी कसने वाले इन मनचलों की अब खैर नहीं है।इस मामले को मिसाल बने पट्टी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने सुल्तानपुर पट्टी स्थिति छात्राओं के विद्यालयों के बाहर अपनी कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है। जिसके बाद इन विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं ने राहत महसूस की है। वही विधालय प्रबंधन ने उनकी इस संक्लप का स्वागत करते हुए चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली की प्रशंसा की है।

Leave a Reply