रूद्रपु-(एम् सलीम खान) आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 80 वर्ष की आयु से अधिक, दिव्यांगजनो और कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान के सन्दर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह आदि ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को आज विकास भवन सभागार में दो चरणों में प्रशिक्षण दिया।
ऐके सिंह ने बताया कि बीएलओ मतदेय स्थल क्षेत्र में आरओ द्वारा दिये विवरण के अनुसार एवीएससी, एवीपीडी व एवीसीओ श्रेणी के अनुपथित मतदाताओं के घर-घर जायेंगे और सम्बन्धित निर्वाचक को प्रारूप 12घ उपलब्ध कराते हुए उनसे उनकी पावती प्राप्त करेंगे।
उन्होने कहा कि बीएलओ अपने मतदेय स्थल के ऐसे निर्वाचकों से प्राप्त सभी पावतियों को आरओ के पास जमा करेंगे।निर्वाचन के दौरान कोविड-19 के संक्रमित मतदाताओं से मतदान कराने के सम्बन्ध डाॅ0 उदय शंकर ने विस्तृत रूप से जानकारी दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें