पुलिस की टीम ने  04 शराब तश्कर को 133 पाउच कच्ची व 72 पव्वे देशी शराब की तस्करी करते हुये किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,  श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में अलग-अलग स्थानो पर पुलिस टीम गठित की गयी तथा थाना लालकुआं पुलिस द्वारा लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत  आज दिनाकं मे दौराने गस्त मोबाइल तथा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से क्रमशः  अभियुक्तगंणो नं0 01- प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा निवासी राजवीनगर बंगाली कालौनी लालकुआं जिला नैनीताल को 25 एकड़ के सामने लालकुआं से 48 पाउच कच्ची शराब,

 

02- देवेंद्र सिंह दानू पुत्र स्व0 धन सिंह दानू  निवासी इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लालकुआं नैनीताल  को वार्ड नंबर 3 शिव मंदिर के पास जंगल की तरफ लालकुआं से  वाहन स्कूटी नंबर  UK04AM-3376 में अवैध रुप से  72 पव्वे (डिब्बे) देशी शराब माल्टा मार्का परिवहन करते हुये, 03 – जीशान अली पुत्र कमरुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर थाना लालकुआं नैनीताल  को वार्ड नंबर 3 शिव मंदिर के पास जंगल की तरफ लालकुआं से 52 पाउच कच्ची शराब, 04- घनश्याम कश्यप पुत्र महिपाल कश्यप निवासी वार्ड नं0 01 नई वस्ती अम्बेडकर नगर लालकुआं जिला नैनीताल को वार्ड नं0 01 शिव मन्दिर के पास लालकुआँ से 33 पाउच कच्ची   के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगंणो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में क्रम संख्या – 37/25, 38/25,39/25,40/25 धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गय है !

गिरफ्तारी टीम –

1-उपनिरीक्षक शंकर नयाल

2-अ0उ0नि कैलाश भट्ट

3-का0 219 दलीप कुमार

4-कानि0 802 आनन्द पुरी

5-कानि0 432 अनिल शर्मा

6-कानि0 160 मनीष कुमार

7-कानि0 443 कमल विष्ट

8-कानि0 267 तरुण मेहता

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!