पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की…. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – काशीपुर व‌ जसपुर के दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर कामयाबी हासिल की है।‌ नगर के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अनमोल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा ने कटोराताल पुलिस चौकी में बीती 01 मई को तहरीर देकर बताया कि श्याम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के समीप स्थित उसके घर के बाहर से उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या यूके18-एन-9231 तड़के चोरी हो गयी है।

तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में तत्काल धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र के सुपुर्द की गई। घटना के आवरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा छानबीन के दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मुखबिर की सूचना पर ईदगाह के पास से रितेश कुमार उर्फ निक्का तथा विशाल दिवाकर उर्फ कालू पुत्र रघुवीर दिवाकर निवासी सैनिक कालोनी पशुपति विहार काशीपुर को चोरी की तीन संबंधित बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान निक्का और कालू द्वारा दो बाइक थाना आईटीआई क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया।श गया, इस संबंध में थाना आईटीआई में भी मुकदमा दर्ज होना पाया गया। चोरी की बाइक बरामद होने पर उक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा , कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, महेन्द्र सिंह और विजय गोस्वामी थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!