उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस का चला डंडा सार्वजनिक स्थलों पर शराब का लुत्फ ले रहे लोगों पर कार्रवाई…

ख़बर शेयर करें -

दर्जनों लोगों पर की चालानी कार्रवाई एस पी सिटी के नेतृत्व में चला अभियान

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जनपद ऊधम सिंह नगर के नव नियुक्त एस पी सिटी मनोज कन्याल ने शहर का चार्ज लेते ही अपने सख्त तेवर दिखा दिए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कन्याल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात शहर में विशेष अभियान चलाया। जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर शराब का लुत्फ उठा रहे, दर्जनों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।एस पी सिटी मनोज कन्याल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के काशीपुर रोड स्थित गल्ला मंडी,गाबा चौक, गांधी पार्क, सारथी होटल के आगे बनी पार्किंग में अभियान चलाकर कारो में शराब और मांस का लुत्फ उठा रहे, दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की,

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे दर्जनों लोगों से चालान वसूला और संख्त हिदायत देते हुए चैताया गया। जिससे शहर में हड़कंप मचा रहा। एस पी सिटी और सीओ सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर छापामारी की, वही पुलिस ने होटलों और ढाबों पर भी कार्रवाई करते हुए वहां शराब का जाम झलका रहें दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए,

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

चालानी कार्रवाई की।एस पी सिटी मनोज कन्याल ने बताया कि अपराधों पर रोक लगाने के मकसद से यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि नशे में चूर होकर यह लोग सार्वजनिक स्थलों पर मारपीट, अभद्रता जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिसे भी उल्लंघन करते हुए पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान एस पी सिटी मनोज कन्याल, सीओ सिटी रूद्रपुर अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जोशी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply