उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

पुलिस ने पकड़े दो तेल चोर, 40-40 लीटर की दो डीजल की कैन बरामद…

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुम्का) लालकुआं में पंजीकृत शिकायत पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को तेल चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी और सीओ लालकुआं शान्तुन पाराशर के निर्देशन सफल में शुक्रवार को संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व उ0नि0 बलवन्त कम्बोज के नेतृत्व में टीम गठित कर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह गठित टीम द्वारा अनावरण हेतु लक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के पास पहुचे तो एक मैजिक बिना नम्बर खड़ा दिखाई दिया जिसे चैक किया गया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिनके पास से 40-40 लीटर की दो डीजल की कैन बरामद हुई।

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर 2- सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर बताया। पूछताछ पर बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने शैमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा से बसों से तेल चोरी किया था दिनांक 19 मई को बीवीएम स्कूल किसनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआँ की चारदीवारी परिसर के अन्दरी खड़ी स्कूल बसो से चारदिवारी को फांदकर हमने डीजल चुराया था

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि शैमफोर्ड स्कूल से जो हमने तेल की चोरी की थी उस चोरी में हमारे साथ मुमताज पुत्र ईतवारी मिया निवासी गोकुलनगर किच्छा उ0सि0नगर के साथ मिलकर की थी उस चोरी के चार गेलन डीजल मुमताज अपने साथ ले गया है अभियोग में अभियुक्त मुमताज को वांछित किया गया है बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोंगों में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी ली जा रही है। अभियुक्तगण पूर्व में भी थाना किच्छा में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है ।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर
2- सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर

बरामद मालः-
उपरोक्त अभियोगो से सम्बन्धित चोरी किया गया 80 लीटर डीजल बरामद ।

पुलिस टीम –
1- उ०नि० कृपाल सिंह
2- कानि0 अनिल शर्मा
3- कानि0 प्रदीप पिल्खवाल

Leave a Reply