उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

पुलिस ने चलाया बाहरी लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुम्का) सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश के बाद लालकुआं पुलिस ने चलाया बाहरी लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान। लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चलाया लालकुआं क्षेत्र के कई इलाकों में सत्यापन अभियान।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर के नेतृत्व में जारी अभियान में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कि चलानी कारवाई” पुलिस ने आईपीसी कि धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत किये चालान। लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर की कड़ी चेतावनी “जल्द कराएं सभी लोग अपने किरायेदारो के सत्यापन” ठेले और फेरीवाले भी कराएं भी अपना सत्यापन”जिन्होंने सत्यापन नहीं कराए तो होगी कानूनी कार्रवाई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

लालकुआं पुलिस द्वारा जारी सत्यापन अभियान में लालकुआ कोतवाल संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी रहे मौजूद। लालकुआं क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा अवैध नशे का कारोबार” लालकुआ पुलिस का क्षेत्र में जारी रहेगा सत्यापन अभियान” बिना सत्यापन के पाए गए तो होगी कानूनी कार्रवाई” डोर टू डोर होगा सत्यापन- शांतनु पाराशर सीओ लालकुआ

Leave a Reply