उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

गुलदार की खाल बेचने जा रहे गौलापार के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी के चोरगलिया थाना पुलिस एसओजी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुलदार की खाल के समय एक तस्कर को गिरफ्तार किया है एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान 24 साल के सूरज नाम के युवक से गुलदार की खाल मिली, जिसमें पूछताछ से यह बताया गया कि उसने मांस में जहर मिलाकर गुलदार को पहले मौत के घाट उतारा

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

। उसके बाद उसके दांत बेच दिए और अब गुलदार की खाल बेचने के लिए वह सूरत जा रहा था,पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम कालीपुर चोरगलिया बताया। बताया की उसने गौलापार के जंगल में जहरीले मांस का चारा डाला। जिसे खाकर गुलदार की मौत हो गई। जिसके बाद वह गुजरात चले गया। जहां से वह सूरत पहुंचा। यहां उसने गुलदार के खाल की डील की।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

इसके बाद वह हल्द्वानी पहुंचा। जहा से वह चोरलगिया पहुंच गुलदार की खाल ले जा रहा था। वहीं एसएसपी का कहना है कि इस शातिर अपराधी को पकड़ने वाली टीम को आईजी कुमाऊं की तरफ से ₹5000 और एसएसपी की तरफ से ढाई हजार रुपे का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। साथ ही इस तस्कर द्वारा दांत कहां बेचे गए और यह तस्करी के लिए किन लोगों के पास जा रहा था इसकी पूछताछ जारी है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply