उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

जानलेवा हमला करने वाले हमलावर को चाकू के साथ पुलिस ने गिरफ्त किया…

ख़बर शेयर करें -

जसपुर – पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्त के द्वारा गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देते हुए धारधार चाकू से वादी दानिश पर जान से मारने की नियत से हमला कर चाकू दानिश की छाती में घोप दिया था जिससे वादी गंभीर रुप से घायल हो गया था। उक्त घटना के उपरान्त अभियुक्त शाहरुख ने वादी के परिजनो के साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की थी।

 

फरवरी 2022 की बात है, दानिश की तालिब ओऱ उसके भाई से नशा करने के दोरान कहा सुनी हो गयी थी तो, तालिब ओऱ उसके भाई शाहरुख ने गाली गलोच करते हुए दानिश के साथ मारपीट की थी, ओर दानिश का फोन तोड दिया था। बाद में लोगो ने समझोता करवा दिया था ओऱ समझोते में तालिब ने दानिश को 3000/- रुपये दिये थे। तभी से तालिब ओऱ उसका भाई शाहरुख , दानिश से आपसी रंजिश रखते थे।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

आये दिन जहा भी दानिश को तालिब मिलता था ,तो गाली गलोच कर आँखे दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। तालिब अपने साथ बहुत दिनो से एक लम्बा सा चाकू लेकर घूम रहा था ओऱ जहा भी दानिश सामने पडता था उसे चाकू दिखाकर बोलता था की तेरा कत्ल करुंगा। उपरोक्त गंभीर प्रकरण को देखते हुए  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहंनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये गये थे जिसका अनुपालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के द्वारा टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू दिशा निर्देश दिये गये थे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

जिसका अनुपालन करते हुए थाना जसपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण में कल दि0 03/09/22 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब को नई बस्ती की ओऱ जाने वाले ,नहर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नई बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर पडने वाले अम्बेडकर पार्क के निर्माणधीन गेट के पास से घटना में प्रयुक्त एक अद्द चाकू बरामद किया गया। व मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी। अभियुक्त तालिब लडाई झगडा करने का आदि है व आये दिन आस-पास के लोगो से उलझना आम बात है। अभियुक्त को मा0 न्या0 पेश कर जिला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

Leave a Reply