उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने निकाला फ़्लैग मार्च,अराजकता फैलने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही हैं, पुलिस

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) शहर की शांति व्यवस्था परखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने रुद्रपुर में निकाला फ़्लैग मार्च आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने और भयमुक्त होकर मतदान कराने के मकसद से रुद्रपुर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शहर के डीडी चौक से पूरे शहर में पैदल फ़्लैग मार्च निकाला,

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि चुनावी माहौल में अराजकता फैलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, डीएम ने कहा कि इस दौरान जो भी अराजकता तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, वही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही हैं,जो भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में अराजकता फैलने वाले लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी,इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ नारायण मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा,सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, अमित कुमार,परवेज अली, एस एस आई सतीश कापड़ी सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply