ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए शहीदों की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण….     

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा रेलवे परिसर कोटद्वार में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया । सर्वप्रथम कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति  के नेतृत्व में परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा नगर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा नगर पॉलिथीन मुक्त करने के लिए लोगों से आग्रह किया गया कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें औषधीय तथा फलदार वृक्षों के  पौधे लगाए गए।

जिनमें जामुन, नीम  अमलतास आदि  पौधों को रोपित किया गया तथा उनकी जीवन भर रक्षा तथा गुड़ाई निराई करने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर कड़क पहाड़ी संस्था के अध्यक्ष  बबलू नेगी जी ,ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी, संदीप बिष्ट, अंचल कुमार अग्रवाल,  देवभूमि कीर्तन मंडली की सदस्य पूजा नेगी , अनीता रावत, आरोही नेगी, मधुरौथाण, अथर्व नेगी, शिवानी, अमित बलोदी, नीरज ढोंडियाल, शालू रावत, वायु सेवा के सैनिक दीपक बिष्ट, सूरज राठी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!