लालकुआं-लालकुआं कोतवाली में मंगलवार की शाम मुसलमानों के ईद उल अजहा (बकरीद)पर्व को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर एंव तहसीलदार सचिन कुमार ने की आयोजित बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने लोगों से अपील की है

ईद उल अजहा( बकरीद) पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए उन्होंने कहा कि पर्व के मौके पर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी उन्होंने चेतावनी दी है यदि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करना चाहता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इस साल ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व आगामी 10 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी।
विधि व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के सभी ईदगाह पर नमाज के पूर्व पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से ईद उल अजहा( बकरीद) पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

