
रुद्रपुर-आधा दर्जन से अधिक मामले में फरार चल रहे दस हज़ार रुपए के इनामी बदमाश को एसओजी उधम सिंह नगर ने गिरफ्तार किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस और एसओजी टीम को इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी

और सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया
उक्त टीम द्वारा शुक्रवार को चेकिंग के दौरान थाना नानकमत्ता के वांछित एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी दस हज़ार रुपए का इनामी अपराधी हरजिंदर सिंह उर्फ लीला उफेजस्सी पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना नानकमत्ता ओम सिंह नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया
