पीसीपीएनडीटी टीम की 10 अस्पतालों में छापेमारी, दस्तावेजी खामियों पर डीएम के निर्देश पर सख्त कार्रवाई….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी की टीम ने शहर के 10 अस्पतालों और क्लीनिकों में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को कई अस्पतालों के कागजातों में खामियां मिली। साथ ही उन्हें सख्त हिदायत देते हुए जल्द कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।

पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले नैनीताल रोड स्थित रिद्धिम मेडिकल सेंटर पहुंची। यहां टीम को अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर अवकाश पर मिले। साथ ही सीसीटीवी और बॉयोमेट्रिक मशीन बंद मिली। इसके अलावा सीईए एक्ट के तहत सेंटर का पंजीकरण भी नहीं मिला। पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सिंह ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर कागजात दिखाने के निर्देश दिए हैं।

इसी तरह सुरभी अस्पताल कागजातों में कई खामिया मिलने पर आईवीएफ के एक साल के रिकॉर्ड देने के निर्देश दिए गये। गौतम अस्पताल में भी खामियां मिलने पर उन्हें भी कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गये हैं। महाराज अग्रसेन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की दो मशीनों में एक खराब मिली। इसके अलावा वहां डॉक्टर भी नहीं मिले। इसे पर जिला नोडल अधिकारी ने डॉक्टर के आने तक अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने के निर्देश दिए।

पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि मेडिसिटी, कात्यायनी और अन्य क्लीनिकों में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक प्रदीप महर, राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज जोशी, गीतांजली बिष्ट, प्रदीप चंद्र चौबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!