
पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों एवं हुडदंग करने वालो के विरूद्ध सांयकालीन चेकिंग/ गस्त अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद में चलाए सायंकालीन गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है इस तरह की गतिविधियां जैसे शराब पीकर वाहन चलाना,तेज गति में वाहनों को चलाना, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, और बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों को चलाने, ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड करने वाले चालकों के विरूद्ध सख्ती से चालानी कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों,गंगा घाटों व धार्मिक स्थलों पर पैदल ग्रस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों पर भी चालानी कार्यवाही की जा रही है। जनपद में सभी चेकिंग प्वांट्स व बैरियरों पर सघनता से चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर भी कड़ी दृष्टि रखी जा रही है सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की संदिग्धता पाये जाने वाले व्यक्तियो/वाहनों की सघनता से जांच व तलाशी ली जा रही है।
