Breaking News

आपदा से लेकर कांवड़ मेले तक अलर्ट मोड पर पौड़ी पुलिस, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, आगामी कांवड़ मेले, पंचायत चुनाव और पुलिसिंग की गुणवत्ता को लेकर व्यापक समीक्षा की गई। गोष्ठी से पूर्व एसएसपी ने पुलिस वाहनों की चेकिंग की और शस्त्र अभ्यास कराया। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए:

मुख्य निर्देश एवं निर्णय:

  • आपदा सीजन को लेकर अलर्ट: भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड में रहें। आपदा उपकरण 24×7 क्रियाशील, नियमित मॉकड्रिल और आपातकालीन रिस्पॉन्स सुनिश्चित करें।
  • कांवड़ मेला तैयारी शुरू: लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के लिए अभी से यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था और लोकल यूनियनों से समन्वय की तैयारी के निर्देश।
  • ‘ऑपरेशन लगाम’ और ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ को और प्रभावी बनाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मॉडिफाइड साइलेंसर व हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश।
  • CM हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित निस्तारण, सभी थाने CCCTNS पोर्टल पर डाटा अपडेट रखें और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लें।
  • पंचायत चुनाव की तैयारी: संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर सुरक्षा प्लान तैयार करने के निर्देश।
  • लंबित विवेचनाएं शीघ्र निस्तारित हों, अभियोगों में गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई की जाए।

कर्मियों को किया गया सम्मानित:

  • चारधाम यात्रा में बेहतरीन ड्यूटी निभाने वाले 18 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  • माह अप्रैल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 कार्मिकों को “Employee of the Month” सम्मान से नवाज़ा गया।

उपस्थित अधिकारी:

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, सीओ कोटद्वार नीहारिका सेमवाल, अभियोजन अधिकारी वर्षा सहित सभी थानेदार व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें