Breaking News

पौड़ी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय,श्रद्धालु के गुम हुए  फोन को किया फोन स्वामी के सुपुर्द….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – नीलकंठ मंदिर प्रांगण में ड्यूटी पर नियुक्त पीआरडी धीरज कुमार को एक मोबाइल (ए प्लस) फोन मिला, जवान धीरज कुमार द्वारा फोन स्वामी को आस-पास खोजा गया लेकिन अधिक भीड़-भाड़ होने पर फोन स्वामी के बारे में कुछ जानकारी नहीं हो पायी साथ ही फोन को खोलने का प्रयास किया गया लेकिन फोन लॉक होने के कारण फोन स्वामी के बारे कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके पश्चात पुनः फोन स्वामी के सम्बन्ध में तलाश शुरू की गई काफी खोजबीन के पश्चात फोन स्वामी करण लाल निवासी गुजरात के सम्बन्ध में पता चला जिसके पश्चात फोन को उनके सुपुर्द किया गया जिनके द्वारा उक्त मोबाइल फोन की कीमत 90,000 रुपए बतायी गयी, और कहा गया कि मंदिर में भीड़ के चलते मेरा फोन कहीं गिर गया था ।

इसी क्रम में उषा देवी निवासी- हरियाणा द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी गई कि मेरा मोबाइल फोन (विवो कंपनी) घूमते समय लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कहीं खो गया है  जिस पर पुलिस द्वारा पर्यटक की सहायता करते हुए त्वरित कार्यवाही कर उक्त खोए मोबाइल फोन की लोकेशन  को ट्रैश करने व एक महिला आरक्षी प्रियंका को महिला के साथ फोन को ढ़ूढ़ने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व मोबाइल की लोकेशन के आधार पर महिला के खोए हुए फोन को सकुशल बरामद कर उषा देवी के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गई सहायता पर पर्यटकों द्वारा पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें