आई जी मुखविदर सिंह छीना ने दी जानकारी
मुख्य आरोपी बलजिंदर परवाना सहित 6 गिरफ्तार
चंडीगढ़-(एम सलीम खान) पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च के बाद हुई हिंसा के मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस की विशेष बीस टीमें पूरे राज्य में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड बलजिंदर परवाना सहित छह आरोपियों को गिरफतार किया है। पटियाला में आई जी मुखविदर सिंह छीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें तीन सिख कट्टरपंथी, शिवसेना नेता हरीश सिंगला का साथी शंकर भारद्वाज भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के मामले में मग्गी पंडित को भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।इस मामले में हरीश सिंगला और सिख कट्टरपंथी सहित तीन लोग पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक छीना ने बताया कि एस एस पी दीपक पारिख के नेतृत्व में पटियाला पुलिस की बीस स्पेशल टीमें गठित की गई है,जो पूरे पंजाब में रेड कर रही है।
इसके बाद पटियाला जाकर इन्हें गिरफ्तार किया गया।अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।इस सबके बावजूद भी पंजाब में हिंसा लगातार जारी है। पुलिस की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। हिंसा के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आईजी छीना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवत मान ने साफ आदेश दिए हैं
कि सोशल मीडिया पर उत्तेजित पोस्ट, भड़काऊ भाषण, अनुमति के बिना नहीं किए जाएं। उन्होंने बताया कि बलजिंदर परवाना के संबंध में पुलिस की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। उन्होंने कहा कि परवाना सहित अन्य आरोपियों की बारीकी से जांच कराई जा रही है। पूरे पंजाब में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। संवाददाता की रिपोर्ट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें