उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

श्री राम सेवक सभा भवन में किया गया शिव का पार्थिव पूजन……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-श्री राम सेवक सभा भवन में  शिव का पार्थिव पूजन किया गया जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम जोशी ने शिव पूजन संपन्न कराया। शिव पूजन के साथ जलाभिषेक किया गया जिसमें शिव को बेलपत्र के साथ विभिन्न पदार्थो से पूजन अर्पित किया गया ।यजमान के रूप में ,विजय साह रमा साह, ललित साह बबिता साह , संतोष साह हेमा साह,संजय साह मीनू साह,बिमल साह भारती साह अपने परिवार सहित शामिल हुए ।

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

आज शुभ दिन होने के कारण शिव पूजन पार्थिव पूजा संपन्न हुआ। महादेव के पूजन के साथ रुद्री पूजन किया गया भक्तो ने प्रसाद भी ग्रहण किया । पूरा माहौल हर हर महादेव के साथ विश्व सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई । उक्त अनुष्ठान श्री राम सेवक सभा के वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत पूर्ण हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी जी, प्रबंधक विमल चौधरी, विमल साह , गिरीश चंद्र जोशी , प्रो ललित तिवारी हरीश सिंह राणा ,घनश्याम साह,दीपक साह ,कुंदन नेगी , रानी सह ,मीनू बुदलाकोटी ,हिमांशु पांडे ,दीपा पांडे ने मन मगन हो गया भजन किए तथा भक्तिमय माहौल बनाया। ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

श्री राम सेवक सभा सभा के बाल कलाकारों ने अच्युतम केश्वम , हर हर भोले , मेरी छोटी सी है नाव,तेरे कैलाश में भजनों की सुंदर प्रस्तुति की। श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,महा सचिव जगदीश बावड़ी नए सभी का धन्यवाद एवम आभार किया है ।

Leave a Reply