उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

पंतनगर अब हवाई सेवा के मामले में लगाने जा रहा है ऊंची छलांग.जाने किन किन शहरों से जुड़ेगा पंतनगर….

ख़बर शेयर करें -

बाहरी शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू

लालकुआं-(राहुल दुमका) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का पंतनगर अब हवाई सेवा के मामले में ऊंची छलांग लगाने जा रहा है। यहां से भारत के कई प्रमुख केंद्रों के लिए स्पाइसजेट अपनी उड़ान 8 अप्रैल से शुरू कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के साथ ही इस सेवा का पूरे कुमाऊं की जनता को मिलेगा। अब दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।बीते कई दिनों से स्पाइसजेट के उड़ान को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्पाइसजेट मैनेजमेंट के बीच सेफ्टी नॉर्म्स को लेकर चल रही कवायद नतीजे पर पहुंची है। अब स्पाइसजेट को दिल्ली – पंतनगर सहित कई बड़े महानगरों/शहरों को उड़ान भरने के लिए हरी झंडी मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

इन शहरों से जुड़ेगा पंतनगर

स्पाइसजेट ने अपने उड़ान में पंतनगर-मुंबई, पंतनगर-हैदराबाद, पंतनगर-बेंगलुरु, पंतनगर-गोवा, पंतनगर-वाराणसी, पंतनगर-खजुराहो के लिए अपनी उड़ान 8 अप्रैल से निर्धारित कर दी है। इसमें पंतनगर खजुराहो सप्ताह में शुक्रवार और रविवार को ही उड़ान भरेगी। बाकी सभी फ्लाइट प्रतिदिन उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

विद्यार्थियों को खास छूट

स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने यात्रा में स्टूडेंट्स के लिए लगभग दस प्रतिशत किराए में छूट दी है। इसका सबसे बड़ा फायदा एशिया स्तर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जीबी पंत विश्वविद्यालय के छात्रों को होगी। इसके साथ ही कुमाऊं और अल्मोड़ा विश्वविद्यालय सहित कुमाऊं भर के छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा इसका लाभ।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

ऑनलाइन बुकिंग शुरू

सभी उड़ानों का शेड्यूल स्पाइसजेट के ऑफिशल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। सभी उड़ानों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में और भी शहरो की फ्लाइटों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

Leave a Reply