बाहरी शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू
लालकुआं-(राहुल दुमका) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का पंतनगर अब हवाई सेवा के मामले में ऊंची छलांग लगाने जा रहा है। यहां से भारत के कई प्रमुख केंद्रों के लिए स्पाइसजेट अपनी उड़ान 8 अप्रैल से शुरू कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के साथ ही इस सेवा का पूरे कुमाऊं की जनता को मिलेगा। अब दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।बीते कई दिनों से स्पाइसजेट के उड़ान को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्पाइसजेट मैनेजमेंट के बीच सेफ्टी नॉर्म्स को लेकर चल रही कवायद नतीजे पर पहुंची है। अब स्पाइसजेट को दिल्ली – पंतनगर सहित कई बड़े महानगरों/शहरों को उड़ान भरने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
इन शहरों से जुड़ेगा पंतनगर
स्पाइसजेट ने अपने उड़ान में पंतनगर-मुंबई, पंतनगर-हैदराबाद, पंतनगर-बेंगलुरु, पंतनगर-गोवा, पंतनगर-वाराणसी, पंतनगर-खजुराहो के लिए अपनी उड़ान 8 अप्रैल से निर्धारित कर दी है। इसमें पंतनगर खजुराहो सप्ताह में शुक्रवार और रविवार को ही उड़ान भरेगी। बाकी सभी फ्लाइट प्रतिदिन उड़ान भरेंगे।
विद्यार्थियों को खास छूट
स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने यात्रा में स्टूडेंट्स के लिए लगभग दस प्रतिशत किराए में छूट दी है। इसका सबसे बड़ा फायदा एशिया स्तर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जीबी पंत विश्वविद्यालय के छात्रों को होगी। इसके साथ ही कुमाऊं और अल्मोड़ा विश्वविद्यालय सहित कुमाऊं भर के छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा इसका लाभ।
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
सभी उड़ानों का शेड्यूल स्पाइसजेट के ऑफिशल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। सभी उड़ानों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में और भी शहरो की फ्लाइटों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें