उत्तराखण्ड गाजियाबाद ज़रा हटके

हमारा नारा हमारा संकल्प घर-घर शिक्षा हर घर योग…..

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद- नेहरू नगर गाजियाबाद संहिता जन सहायक चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से अपने छोटे-छोटे प्यारे-प्यारे बच्चों के बीच में ट्रस्ट के सदस्यों ने तुलसी दिवस मनाया,  तुलसी जी का क्या महत्व होता है और इस अनमोल पौधे का हम किस तरह से उपयोग कर सकते हैं साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे  माननीय अटल बिहारी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में बच्चों को अपने देश के अपने राष्ट्र के उत्थान के बारे में बताया समझाया,

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

कि अटल बिहारी जी कितने अच्छे वक्ता कितने अच्छे लेखक रहे हैं,और उतने ही अच्छे राजनेता भी रहे, जो जनता के बीच प्रसिद्द अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे।आज अपने ट्रस्ट के बच्चों को उनके बारे में बताया और समझाया ताकि बच्चों को हमारे देश के राज अच्छे राजनेताओं के बारे में ज्ञान हो ट्रस्ट के अध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि आज हमारे बच्चों ने देश के राष्ट्र के लिए व क्रांतिकारियों के लिए कविताएं सुनाई,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

देशभक्ति नारे लगाएl आज हमने बच्चों के साथ उनकी खुशी के लिए क्रिसमस दिवस भी मनाया और साथ में उनकी जरूरत का समान वितरण किया, यह सच बात है कि बड़ी खुशी होती है इनके चेहरे पर हंसी देखकर..नीतू चौधरी ने बताया हम सभी लोग मिलकर इसी तरह से इन बच्चों के हित में स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा संबंधी कार्य करते रहे, इन सभी सामाजिक कार्यों में अरविंद तिवारी व वीरमपाल भी पूरी तरह से सहयोग दे रहे हैं जैसे सभी सामाजिक का कार्य पूर्णता हो रहे हैं, किसी ने सच ही कहा है कि काम कितना भी बड़ा हो या कितना भी मुश्किल हो, अगर पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ किया जाए तो हर काम सफल हो जाता हैl

Leave a Reply