उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में न्याय पंचायत स्तर से विकास खण्ड व जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 31 अक्टूबर से न्याय पंचायत स्तर से विकास खण्ड व जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का लिया गया संकल्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर तक आयोजित खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करें, इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार व खेलों के प्रति जागरुक करते हुए आवेदन फार्म अधिक से अधिक युवाओं में वितरित कर भरवाये जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थलों में आवश्यक सुविधाएं दवाईयां, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक युवा इसमें प्रतिभा कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

सीडीओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना, सभाओं में छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही आवेदन फार्म वितरित कराया जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सार्वजनिक स्थानो, ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालय सहित मुख्य-मुख्य कार्यालयों में पोस्टर,फ्लैक्सी चस्पा किए जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये के विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुये खेल प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर आवश्यक दवाईयों के साथ चिकित्सकीय टीम को उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होने युवा कल्याण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग,पुलिस पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये

 

कि न्यायपंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुये आमंत्रीत भी किया जाये। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने अवगत कराया कि खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं विभिन्न वर्गों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि न्याय पंचायत स्तर पर 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

 

विकासखंड स्तर पर 16 नवंबर से 30 नवंबर तक, जनपद स्तर पर 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक तथा राज्य स्तर पर 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी/जिला पंचायतराज अधिकारी गौरव पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply