उत्तराखण्ड ज़रा हटके

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया आभा आई०डी०, आयुष्मान कार्ड एवं रक्तदान शिविर का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

थलीसैंण- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण-पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण के संयुक्त तत्वाधान में आभा आई०डी०, आयुष्मान कार्ड एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत उपस्थित रहे | आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने की |

 

शिविर में दस आयुष्मान कार्ड, पचास आभा आई०डी० बनाये गए; साथ ही सात लोगो ने रक्तदान किया, रक्तदान करने वालो में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक रावत, शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह, छात्र दिव्यांशु ढौंडियाल, आशीष कुमार, आशीष मँमगाईं , स्थानीय लोगो में विजय सिंह एवं वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे | आभा आई०डी० टीम के सदस्य सी०एच०ओ० नीतू शर्मा , स्वेता गुप्ता थी  जबकि आयुष्मान कार्ड टीम के सदस्य अंकित मँमगाईं थे,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

जबकि रक्तदान टीम के सदस्यों में बेस अस्पताल  कोटद्वार से  मो० आदिल, समीर अहमद, कपिल नेगी, सुभाष, सी०एच०सी० थलीसैंण से एम०ओ० डॉ सिद्धार्थ भट्ट, एल० टी० अरविन्द चन्द्र, डी०आर०ए० संजय पोखरियाल, फार्मासिस्ट सुरेश भोराली, आशा कार्यकर्ता पुष्पा धस्माना , मंजू देवी एवं अंजना मँमगाईं शामिल थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि रक्दान जैसे पुनीत कार्य में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए; साथ ही आभा आई०डी० एवं आयुष्मान कार्ड के महत्व के बारे में भी क्षेत्रीय जनता एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक बनने को कहा |

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को सामाजिक सेवा करने के लिए प्रेरित करते है | कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे० सी० भट्ट ने मुख्य अतिथि, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद किया | इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

Leave a Reply