उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

घर में लौटी खुशी जब पौड़ी पुलिस ने बरामद कर, परिजनों को सौंपी गुमशुदा बेटी…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर लगातार ला रही निराश परिजनों के चेहरों पर स्माइल…..

कोटद्वार- पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनाँक 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध में शहीदों के शौर्य दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया……

 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल श्रीमती जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक AHTU श्री राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। दिनांक 24.09.2023 को वादी श्री धर्म सिंह द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनकी पुत्री पिंकी घर से बिना बताये कहीं चले गयी है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

 

जो अभी तक घर वापस नहीं आयी के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर गुमशुदगी क्रमांक-35/2023 पंजीकृत किया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सार्थक प्रयासों से दिनांक 28.09.2023 को उक्त गुमशुदा युवती को B.E.Lरोड़ कोटद्वार से सकुशल बरामद कर, गुमशुदा युवती पिंकी  की काउंसलिंग की गयी तत्पश्चात  सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक सुमनलता,अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह,मुख्य आरक्षी श्रीराजपाल,महिला आरक्षी विद्या मेहता,आरक्षी दिगम्बर,आरक्षी शेखर सैनी,आरक्षी मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply