उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

देवभूमि विकास संस्थान द्वारा कोटद्वार के नगर निगम ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- देवभूमि विकास संस्थान द्वारा कोटद्वार के नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पुण्य स्मृति में आज बुधवार में चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर विचार गोष्ठी की गई लेफ्टिनेंट जनरल जनरल जयवीर सिंह नेगी ने सीडीएस बिपिन रावत की जीवनी पर प्रकाश डाला, जनरल बिपिन रावत की चाची श्रीमती गायत्री देवी ने मंच पर आकर अपने भतीजे को याद किया

 

और और अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इन भावुक क्षणों में पूरा ऑडिटोरियम भाव विभोर हो उठा, श्रीमती रितु खंडूरी ने अपने साथ जनरल रावत की हुई मुलाकातों का जिक्र किया और बताया कि किस प्रकार से जनरल रावत उत्तराखंड के समस्त लोगों के प्रति समर्पण का भाव रखते थे, श्रीमती रितु खंडूरी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का राजा भारत का चित्र देकर स्वागत किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, लैंसडाउन के विधायक महंत दिलीप रावत, कोटद्वार की विधायिका एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी, कर्नल आरती रावत, देहरादून के मेयर सुनील गामा,  गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटला, जनरल बिपिन रावत की चाची श्रीमती गायत्री देवी, एवं उनकी सुपुत्री तारिणी मधुलिका रावत,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

जनपद हरिद्वार के जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली सहित सैकड़ो पूर्व सैनिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम जनमानस उपस्थित रहा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया की देवभूमि विकास संस्थान द्वारा पूरे उत्तराखंड में जनरल बिपिन रावत की स्मृतियों और उनके संदेशों को पहुंचा जा रहा है जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं त्रिवेंद्र रावत ने लोगों से विनम्र अपील की कि हम सभी लोगों को अपने अंगदान करने चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

जिससे कि एक जीवन बच सके यदि सभी लोग अपने अंगदान करने का संकल्प लेते हैं तो सैकड़ो लाखों लोगों की जान बच सकती है उनके द्वारा बताया गया की पीपल का पेड़ सभी को लगाना चाहिए उसमें रक्षा सूत्र बांधना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि इस पेड़ की हम रक्षा करेंगे क्योंकि पीपल के पेड़ से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो सभी के लिए अनिवार्य है

Leave a Reply