उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

महाविद्यालय के बीबीए सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के बीबीए सभागार में भाषण प्रतियोगिता के आयोजन से आरंभ किया इसमें महाविद्यालय के 9 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने भी संबोधित किया इस श्रंखला में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ मनोज पांडे ने राष्ट्रीय झंडे के सम्मान की बात कहते हुए कहां की राष्ट्रीय झंडे का सम्मान हर हाल में होना चाहिए अगर झंडे को घर में फहराया जा रहा है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

तो भी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए । कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से शपथ पूर्ण हस्ताक्षर लिया कि वे राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करते हुए आगामी 15 अगस्त को अपने घर पर अवश्य रूप पर ध्वजारोहण करेंगे । हस्ताक्षर अभियान महाविद्यालय के प्रत्येक कोने में गया तथा छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय में आए अविभावकों एवं अध्यापक एवं कर्मचारियों से भी हस्ताक्षर कराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ दीपमाला एवम प्रबंधन डॉ रंजीता जौहरी ने किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी के साथ-साथ डॉ मनोज पांडे प्रभारी रा से यो स भ सिं रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply