उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

जश्ने ईद मीलाद उन्नबी पर कालाढूंगी में भी प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकाला गया जुलूस……

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- जश्ने ईद मीलाद उन्नबी पर कालाढूंगी में भी प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस निकाला गया गुरुवार की सुबह यह जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर नगर के विभिन्न वार्डो में घूमता हुआ हाजी हबीबुल्लाह साहब की दरगाह में पहुंचा जहां जुलूस में शामिल सभी लोगों ने दरगाह शरीफ पर फातिहा ख्वानी की।

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर सुपरटेक मॉल में व्यापारी बैठे धरने पर....  

इसके बाद दरगाह शरीफ पर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम पढ़कर जुलूस का समापन हो गया  इस दौरान शहर इमाम  शाहिद रजा ने पैगम्बर मोहम्मद साहब जिंदगी पर रौशनी डालते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा अमन चैन का पैगाम दिया। पैगम्बर साहब ने हमेशा दहशत गर्दो का विरोध किया कत्ले आम खून खराबे को बुरा फरमाया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

 

उन्होंने सभी को एकता की सीख दी पैगम्बर साहब ने फरमाया कि दहशत गर्दी फैलाने वाला मुसलमान हो ही नहीं सकता जो दहशत गर्दी फैलाए इस्लाम में उसके लिए कोई जगह नहीं है इधर पुलिस प्रशासन भी जलूस में मुस्तैद दिखाई दिया। कालाढूंगी में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद मीलाद उन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में जहां लोग धार्मिक झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे वहीं जुलूस में देश का झंडा तिरंगा भी लहराता चल रहा था।

Leave a Reply