उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्काय एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- स्काय एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री गुरु नानक अकैडमी नानकमत्ता साहिब में किया गया।  प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन स्कूल की एचडी मिस विआला रैना  द्वारा किया गया। स्काय एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया कि शिविर में विभिन्न शहरों के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हुज़ूर-ए-वाला लूट गया जंगल "अब तो आंखें खोलो.....

जैसे रुद्रपुर, काशीपुर खटीमा बाजपुर जसपुर आदि जगह के बच्चों ने हिस्सा लिया  प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को स्काय मार्शल आर्ट की तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। और आगामी राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता हेतु बैठक  का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर सुपरटेक मॉल में व्यापारी बैठे धरने पर....  

 

इस मौके पर सुदीश राय नवदीप सिंह शिवचरण सिंह (अकादमी के व्यायाम प्रशिक्षक)मनीत कुमार राजवीर सिंह मोना कश्यप आरती पुजारी विशाल शर्मा प्रदीप राय जितेंद्र कुमार मौर्य शानू कश्यप प्रसून वर्मा आरुषि कुशवाहा गरिमा कुंवर  ज्योति, स्नेहा, साक्षी राणा अनुरीत कौर पुरषोत्तम वर्मा दीक्षा बघेल अभियुदित पंवार देवेंद्र कुमार आदि प्रशिक्षक वह खिलाड़ी गण मौजूद थे।

Leave a Reply