उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

छुट्टी के बाद खुले अस्पताल, उमड़े मरीज……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- होली की छुट्टी के चलते तीन दिन बाद खुले सरकारी अस्पतालों में बुधवार को मरीजों की भीड़ उमड़ गई। एसटीएच में 1481 और बेस अस्पताल की ओपीडी 1154 पहुंच गई। इस दौरान मेडिसिन के साथ ईएनटी विभाग में मरीजों की भीड़ रही। उल्टी-दस्त और वायरल पीड़ित बच्चे भी अस्पताल पहुंचे। सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार सुबह से मरीजों की लाइन लगी रही। सबसे अधिक 260 मरीज मेडिसिन विभाग में पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु किया गया् तहसील दिवस का आयोजन......

त्वचा रोग विभाग में 160, हड्डी रोग में 150, नेत्र विभाग में 120, नाक, कान और गले के संक्रमण के 128, टीबी के 150 और न्यूरो सर्जरी विभाग में 140 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। होली के दौरान भीगने और बाहर का खाने से बच्चों में उल्टी दस्त और बुखार के मामले काफी बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत -चीन सीमा पर LAC के पास उत्तराखण्ड के लाल शहीद…….

 

उल्टी-दस्त से पीड़ित बच्चों की भी अस्पताल में कतार रही। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि उल्टी दस्त के करीब 30 और खांसी और बुखार के 50 रोगी पहुंचे। बेस अस्पताल में नाक, कान, गला, त्वचा रोग विभाग और हड्डी रोग विशेषज्ञ के यहां मरीजों की भीड़ रही। बेस अस्पताल में न्यूरो सर्जन के अवकाश में रहने से मरीजों को दूसरे अस्पतालों की ओर दौड़ लगानी पड़ रही है। महिला अस्पताल में भी मरीजों का दबाव अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा रहा। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  उजड़ने से पहले घर मिलने की आस, बनभूलपुरा से लगी रेलवे की जमीन पर बसे हैं 4365 परिवार…….

 

Leave a Reply