उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में एक बार फिर देखने को मिला दहशत का मंजर,नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आपको बता दें रुद्रपुर थाना ट्रांजिटकेम्प क्षेत्र में फिर एक बार दहशत देखने को मिली पुलिस हुई सुस्त अपराधी हुए बेखौफ आपको बता दें अभी चंद दिन पहले फुरसुंगी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था की एक और घटना थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अपराधियों ने अंजाम दे रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है अब सवाल उठता है जिस तरीके से थाना ट्रांजिटकेम्प मैं अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इससे कहीं ना कहीं थाना ट्रांजिटकेम्प सुर्ख़ियों में चल रहा है रुद्रपुर महानगर के थाना गांव में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों के उधम से जहां लोगों में दहशत फैल गई

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

वहीं हथियारों से लैस बदमाश 350 लाख की नकदी मोबाइल लूट ले गए हैं बदमाश के खौफ से काफी देर तक लोग सहमे रहे वहीं बीच में घुसे एक पड़ोसी दुकानदार के ऊपर भी बदमाश ने रिवाल्वर तान दिया बदमाशों के खोफ की दासता आसपास के कैमरे में कैद हो गई है जिसमें बदमाश हथियार लहराते हुए भागने के साथ फायरिंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं मामले में शिव नगर चामुंडा मंदिर निवासी राकेश अधिकारी पुत्र निरोध अधिकारी की तरह से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है

 

घटना में घायल राकेश के मुताबिक वहां मुख्य रोड पर चामुंडा के एसबीआई क्योंस्क ब्रांच का संचालन है सोमवार को करीब 12:40 बजे आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश हाथ में रिवाल्वर लेकर तलवार में डंडे लेकर उसकी दुकान में घुस गए बदमाश ने दुकान में तोड़फोड़ के साथ दुकान में रखी मशीन फेंक दी और दुकान में रखे 350000 रुपए और मोबाइल लूट लिया उसने और आसपास के जब विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी बनवास इतने बेखौफ थे कि उन्होंने मौके पर आए पड़ोसी दुकानदार देख सक्सेना को सीने पर रिवॉल्वर टेक दिया

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

शिकायतकर्ता को मुताबिक घटना में जयदेव नाम की व्यक्ति भी मौजूद था जिसे रूप राम नाम के व्यक्ति ने उसकी दुकान किराए पर दी है बताया जा रहा है कि जिस दुकान में राकेश का एसबीआई केयर सेंटर ब्रांच है उसी दुकान के मकान मालिक बुक राम ने जयदेव को किराए पर दीया इसी को लेकर विवाद चल रहा है राकेश की तरफ से इस मामले में पूर्व में भी थाने में पुलिस सूचना दे रखी है थाना पुलिस के साथ एसएसपी को दी तहरीर चौक पर जान का खतरा होना बताया गया था लेकिन पुलिस ने मामले में को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से फिर इतनी बड़ घटना घाट गई

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

Leave a Reply