उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

थाना अध्यक्ष गदरपुर के ऊपर लगाया अवैध तरीके से महिला के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप…..     

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर – एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा उधम सिंह नगर पुलिस को गुड वर्क पुलिस का नाम दिया जाता है दूसरी तरफ उत्तराखंड के मित्र पुलिस का अमान्य चेहरा सामने नजर आता है बात करें तो अभी चंद दिन पहले जसपुर कोतवाल अशोक कुमार के ऊपर लगे हुए बलात्कार का आरोप ठंडा भी नहीं हो पाया था कि अब महिला के साथ थाना अध्यक्ष गदरपुर द्वारा शराब पीकर मारपीट करने का प्रकरण सामने आया है जिस पर गूलरभोज के ठंडे नाला के लोगों ने चंद दिन पहले अपराध के खिलाफ एसएसपी उधम सिंह नगर को एक प्रार्थना पत्र अपराध की रोकथाम के लिए दिया गया था

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

जिस पर वहां के लोगों ने चयनित स्केचिंग चोरी चकारी और गलत काम में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थे लेकिन वहां की जनता का आरोप है के बजाय उन लोगों पर कार्रवाई करने के थाना अध्यक्ष गदरपुर वह चौकी इंचार्ज गूलरभोज ने उल्टा उन्हीं लोगों को घर में घुसकर मारपीट की और बगैर लेडीस कॉन्स्टेबल के साथ अवैध तरीके से थाना अध्यक्ष द्वारा उनके घरों में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया वहां के लोगों का यह आरोप है के थाना अध्यक्ष गदरपुर जब घरों में घुसे तो शराब के नशे में थे और उनके साथ दो तीन सिपाही सादे कपड़ों मैं थे जबकि हमने ही एसएसपी को अपराध की रोकथाम के लिए प्रार्थना पत्र दिया था

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

 

लेकिन बजाय अपराध को रोकने हम सीधे साधे लोगों के साथ थाना अध्यक्ष ने मारपीट की क्योंकि चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष को यहां के अपराधियों द्वारा मोटी रकम पहुंचाई जाती है जिससे पुलिस की आमदनी में काफी इजाफा देखा जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

 

Leave a Reply