हल्द्वानी- पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी मलिक की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। मलिक से प्रारंभिक पूछताछ में नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट की बात सामने आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस ने मलिक की संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। मलिक से प्रारंभिक पूछताछ में नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट की बात सामने आई है।
पुलिस पता कर रही है कि रिजाॅर्ट मलिक के नाम पर है या मलिक ने डमी व्यक्ति के नाम पर जगह खरीदी है पुलिस ने अब्दुल मलिक को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की तो कई बातें निकलकर सामने आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मलिक की एक प्राॅपर्टी का पता चला है, जो नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में हैं।
इस पर एक रिजॉर्ट बनाया जा रहा है। पुलिस प्राॅपर्टी की जांच कर रही है कि यह किस नाम से है। मलिक ने अपने, बेटे, पत्नी या डमी व्यक्ति के नाम से तो प्राॅपर्टी तो नहीं ली है। इन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि निर्माणाधीन रिजॉर्ट की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये प्राॅपर्टी किसके नाम से है। प्राॅपर्टी में पैसा किसका लग रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें