उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ज़िलाधिकारी ने ज़िला कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई….

ख़बर शेयर करें -

ज़िला कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई….

रूद्रपुर – राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को ज़िलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ज़िला कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। ज़िलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी, लोकतंत्र निर्माण हेतु हम सभी मंगल कामनाओं के साथ एक संकल्प लेकर उसका आजीवन पालन करते हुए, भावी पीढ़ी के मार्ग को उज्जवल करने हेतु शपथ दिलाई कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

 

और स्वतंत्र, निष्पक्ष और  शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’इस अवसर पर उप ज़िलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ज़िला  पूर्ति अधिकाीर तेजबल सिंह, ज़िला  आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित अधिकारी और  कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply